इंस्पेक्टर एत्माउदृदौला सुनील कुमार सिंह गाडी में कंबल लेकर निकले, उन्हें आग पर तापते हुए लोग मिलते गए, पुलिस की जीप रुकती, वे सहम जाते, इंस्पेक्टर हाथ में कंबल लेकर गाडी से नीचे उतरते और उनके बदन पर कंबल उडा देते, सिलसिला चलता रहा, सर्दी के साथ सूई भी अपनी गति से चलती रही और आधी रात गुजर गई। झरना नाले पर उन्हें एक व्यक्ति मिला, जो ठंड में ठिठुर रहा था, उसे कंबल उडाते ही मानों जान में जान आ गई।
Leave a comment