Saturday , 22 March 2025
Home बिगलीक्स Weekly market closer day declared in Agra
बिगलीक्स

Weekly market closer day declared in Agra

vv
आगरालीक्स….
आगरा में किस दिन कौन सा बाजार बंद रहेगा, डीएम पंकज कुमार ने साप्ताहिक बाजार बन्दी दिवस निश्चित किये हैं।
रविवार
बेलनगंज, गुदड़ी मंसूरखां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, कचहरीघाट, फिलिपगंज, दरेसी नं0 3, जमुना किनारा, न्यू मार्केट जीवनी मण्डी, ट्रान्सपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बारहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मण्डी, संजय प्लेस तथा उपरोक्त क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे ।
सोमवार
सुभाष बाजार, तिकोनियां, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नं0 1 एवं 2, एम0 जी0 रोड, संाई की तकिया चैराहा से सेन्ट जोन्स चैराहा तक, राजामन्डी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड, बिचपुरी बाजार, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा, हलबाई की बगीची रोड, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार, लोहामन्डी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, लुहारगली, रावतपाड़ा, तिलक बाजार, पीपलमण्डी, ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवन्त सिनेमा से फुब्बारा तक, नाई की मण्डी चैराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, मन्टोला, हास्पीटल रोड़, पचकुईयंा, मोतीकटरा, फौवारा, छिली ईट घटिया, फतेहपुर सीकरी रोड मिढ़ाकुर बाजार तक में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे ।
मंगलवार
कालामहल, नामनेर, जीवनीमण्ड़ी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगडे़ की चैकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, एमजी रोड (सेण्ट जोन्स से भगवान टाॅकीज तक), गाॅधीनगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चंुगी का क्षेत्र (बगिया राजाराम) शमशाबाद रोड का क्षेत्र, प्रतापपुरा, आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, बालूगंज, किशनगढ, नगला छऊआ, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड नगर निगम की सीमा तक, लालकुर्ती, बुन्दूकटरा, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड एवं आस पास के क्षेत्र, कुतलूपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदियाकटरा, बजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फरखां सिकन्दरा, रूनकता, घटिया आजम खाॅ, मण्डी सईद खां, सिटी स्टेशन का क्षेत्र (धूलियागंज को छोडकर) शहजादी मण्डी, कटरा बजीर खां, मुस्तफा क्वार्टर वाला क्षेत्र, रामबाग, कालामहल क्षेत्र के चैराहों (पोस्ट आफिस से पत्थर वाली गली तक) जमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड एवं सेवला, मलपुरा, अकोला स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।
गुरूवार 
अछनेरा नगर पालिका क्षेत्र तथा पिनाहट टाउन एरिया में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे। रविवार को फतेहपुरसीकरी नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आढ़त की दुकान, जगनेर टाउन एरिया मंे स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, किरावली टाउन एरिया क्षेत्र में स्थित खाद, बीज, डीजल इंजन, पम्पसेट, इलैक्ट्रिक, मोटर मोनोब्लाक, मोविल आयल की समस्त दुकान बन्द रहेंगे।
शुक्रवार
फतेहपुरसीकरी में स्थित समस्त अन्य दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, शमशाबाद नगर पालिका क्षेत्र में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, फतेहाबाद टाउन एरिया में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, किरावली टाउन एरिया में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।
शनिवार
एत्मादपुर टाउन एरिया क्षेत्र, बरहन व खन्दौली में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, बाह नगर पालिका क्षेत्र, बटेश्वर में समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, खेरागढ टाउन एरिया तथा कागारौल व इरादत नगर में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 22 year old found dead in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवक का शव मिला, पुलिस जांच में...

बिगलीक्स

Agra News : Three day fair for 8 year of Up Government#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने...

बिगलीक्स

Agra News Video: Raid on Hukka Bar near Agra Metro Station in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो देखें आगरा में मेट्रो स्टेशन के पास हुक्का...

बिगलीक्स

Agra News : One died after car hit, IO Line Haazir#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में होली पर बेकाबू कार के आधा...

error: Content is protected !!