आगरालीक्स ..(Agra News 19th May)..आगरा में कोरोना से समाज सेविका सरोज गौड़ का निधन।
आगरा में कोरोना से लगातार मौत हो रही हैं। बुधवार को समाज सेविका अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की प्रांतीय मंत्री सरोज गौड़ का निधन हो गया। समाज सेविका मधु भारद्वाज ने फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा है कि
दुखद
नहीं रहीं सरोज दीदी
श्रीमती सरोज गौड़ अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की प्रांतीय मंत्री, समाज सेविका लम्बी बीमारी के बाद कोरोना से ग्रस्त होने के बाद आज सांयकाल 5बजे ईश्वर में विलुप्त हो गईं ।
ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना करती हूं।
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏
ओम शांति
बुधवार को 9 मरीजों की हुई मौत
आगरा में संक्रमण की दर भले ही घट रही हो लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है और ये चिंताजनक भी होता जा रहा है. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 24 घंटे के अंदर 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 88 नये संक्रमित मिले हैं. इस हिसाब से आगरा में बीते 24 घंटों में हर 3 घंटे में एक से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि हर घंटे में 3 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. मई के 19 दिनों में आगरा में कोरोना से 71 लोगों की मौत हुई है. 30 अप्रैल तक आगरा में मरने वालों की संख्या 264 थी