आगरालीक्स.. आगरा में छात्रों को बताया कि सॉफ्ट स्किल्स कामयाबी के रास्ते की चाबी है। यहां सोमवार को एस. एस. कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए सॉफ्ट स्किल्स व् इंटरपर्सनल स्किल्स पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को बताया गया की सॉफ्ट स्किल्स के द्वारा आप लाइफ में बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं। चाहें आप भविष्य में जॉब करे या बिज़नेस या किसी भी फील्ड में जाये, केवल डिग्री के द्वारा आप उन ऊँचाइयों तक नहीं पहुँच सकते जहाँ आप पहुँचना चाहते हैं। इसके लिए सॉफ्ट स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी हैं। ट्रेनर निर्मेश राघव ने बताया की आपकी निजी ज़िन्दगी हो, सामाजिक ज़िन्दगी हो यां आपका करियर, कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है, कहीं भी सॉफ्ट स्किल्स आपके हाँथ में एक ऐसी चाबी है जिससे आप सफलता का ताला खोल सकते हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध के अनुसार कामयाबी पाने में आपकी स्कूल या कॉलेज की शिक्षा का योगदान महज १५% ही होता है जबकि सॉफ्ट स्किल्स का योगदान ८५% होता है विचारणीय बात यह है की ज्यादातर स्कूलों में इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जाता है जबकि सॉफ्ट स्किल्स यानि व्यवहार कौशल एक ऐसी कला है जो अगर जन्मजात है तो इसको बढ़ाया जा सकता है और यदि नहीं है तो सीखा जा सकता है। सॉफ्ट स्किल्स एक आर्ट है जो की आपके सम्पूर्ण व्यक्तित को ग्रूम करने का कार्य करती है सभी विद्यार्थियों को समस्त सॉफ्ट स्किल जैसे वार्तालाप का हुनर, लीडरशिप स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग, पॉजिटिव ऐटिटूड, टाइम मैनेजमेंट, थिंक आउट ऑफ़ द बॉक्स पर विस्तार से बताया गया ! साथ केस लर्निंग की डायरेक्टर उषा सिंह ने विद्यार्थियों को बताया गया की वे अपना लक्ष्य निर्धारित करते समय ध्यान रखे की ईश्वर ने हर इंसान को एक शक्ति दी है जिससे इंसान जो चाहे वो कर सकता है वह है हमारा ब्रेन, एक ब्रेन में लगभग १०० बिलियन न्यूरॉन्स होते है और एक न्यूरॉन्स की कैपेसिटी एक कंप्यूटर के बराबर होती है, इंसानी दिमाग चाहे तो २०० पेज की ५ लाख किताबो को पेज नंबर के साथ किस पेज पर क्या लिखा है याद रख सकता है, अपनी इसी शक्ति को पहचान कर कर विधार्थी अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करे ! विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए आज की नवीनतम तकनीकी डी. एम्. आई. टी. का सहारा ले सकते है! स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रामानंद चौहन ने कहा की विद्यार्थियों के लिए समय समय पर इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन कराते रहेंगे, इस अवसर पर स्कूल की टीचर्स व् सीनियर सेकंडरी के विद्यार्थी उपस्थित रहे……