एंटरटेनमेंटलीक्स…सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा को मिला शादी का प्रस्ताव. एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
आस्क् मी एनीथिंग में फैन ने रखा प्रस्ताव
मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को इंस्टाग्राम पर शादी का प्रसताव आया है. सोनाक्षी सिन्हा अपने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर अपने प्रशंसको से बातचीत भी करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने खाली समय में ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया था. इस अवसर पर एक फैन ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था.
सोनाक्षी सिन्हा अपने मजेदार प्रतिक्रिया के लिए भी जानी जाती है. ऐसे ही उन्होंने अपने इस प्रशंसक का जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिया. वह कहती है ‘इंस्टाग्राम पर इस समय मैं प्रपोजल स्वीकार नहीं कर रही हूं.
जल्द ही कई फिल्मों मे नजर आएंगी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा की लंबे समय से कोई फिल्म पर्दे पर हिट नहीं रही है. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थी. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त और नोरा फतेही की अहम भूमिका है. सोनाक्षी सिन्हा जल्द ककुड़ा में नजर आएंगी. इस फिल्म में रितेश देशमुख की भी अहम भूमिका होगी. इसके अलावा वह एक हॉरर कॉमेडी में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग करने वाले हैं.