
बदायूं काण्ड का सच
मुलायम ने बदायूं दुष्कर्म हत्याकांड पर विपक्षी दलों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सीबीआइ जांच से पता चला कि जायदाद के लिए दोनों लड़कियों को चचेरे भाइयों ने मारा था मगर उस समय बिना जांच पड़ताल के सोनिया गांधी का बेटा (राहुल) वहां पहुंच गया। पिछड़े वर्ग के परिवार के साथ हुई वारदात को दलित परिवार का प्रचारित कर बिहार तक के नेता वहां पहुंच गये।
सीएम ठीक, मंत्री गडबड
मुलायम ने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी राज्य सरकार ने इतना काम नहीं किया। मुख्यमंत्री व कुछ मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कई मंत्री गड़बड़ भी कर रहे हैं। उनके पास इसकी रिपोर्ट है। ऐसे लोगों का टिकट काटे जाने का संकेत भी उन्होंने दिया। समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या पांच होने को लेकर बिहार के एक भाजपा नेता द्वारा संसद में तंज किये जाने का दर्द भी मुलायम ने बयां किया। कहा कि जनता ने सिर्फ पांच सांसद जिताये।
Leave a comment