आगरालीक्स…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में हुआ एक्सीडेंट. काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकराईं, चार घायल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है. हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में काफिले में शामिल करीब छह गाड़ियां आपस में बुरी तरह से टकरा गईं. हादसे में चार लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
बताया जाता है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा कार्यालय से हरिपालपुर के लिए काफिले के साथ जा रहे थे. दोपहर को कटरा बिल्हौर हाइवे पर रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रेकर के पास अखिलेश यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तो निकल गईं लेकिन ब्रेकर के चलते तेज गति से एक गाड़ी के चालक ने ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे आ रही अन्य गाड़ियां आपस में बुरी तरह से टकरा गईं. हादसे में चाल लोग घायल हुए हैं.