दिल्ली निवासी स्पेर पाटर्स कारोबारी 47 वर्षीय अनिल मोगिया सोमवार सुबह थिरुकुरल एक्सप्रेस से तगादा वसूलने के लिए आगर आ रहे थे। ट्रेन का राजा की मंडी स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है, लेकिन आउटर पर मैंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसलिए राजा की मंडी स्टेशन के आते ही ट्रेन की स्पीड धीमी हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर दो से धीमी स्पीड से ट्रेन गुजरने लगी, इसी बीच एस 5 कोच से कारोबारी अनिल मोगिया स्टेशन पर उतरने लगे। उनका पैर पिसल गया और वे ट्रेन के नीचे आ गए। देखते ही देखते उनके दो टुकटे हो गए। उनकी जैब में रखे मोबाइल से मिले फोन से उनकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई।
Leave a comment