मथुरालीक्स… श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर राम जन्मभूमि की तरह विशेष सुरक्षा बल तैनात होगा। सीआईएसएफ जवान हटेंगे।
रामजन्मभूमि की तर्ज पर एसएसएफ जवान तैनात होंगे
श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जल्द ही सीआईएसएफ के जवान हटाए जाएंगे। इनके स्थान पर रामजन्मभूमि की तर्ज पर विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के जवान तैनात होंगे। इसके अलावा जिले के लिए खुशी की बात यह है कि यहां विशेष सुरक्षा बल 4वीं बटालियन का मुख्यालय स्थापित करने का शासन ने आदेश जारी किया है। प्रदेश के 18 जिले इसमें सम्मिलित होंगे।
मथुरा में 40 एकड़ जमीन की तलाश
जिले में 40 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। अभी तक 45 बटालियन पीएसी अलीगढ़ से अस्थायी रूप से इस बटालियन को संचालित किया जा रहा है।