नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट ने नीट मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक बढ़ा दी है। केंद्र और एनटीए के हलफनामे पर याचिकाकर्ता अपना पक्ष रख सकेंगे।
केंद्र व एनटीए ने दाखिल कर दिए हैं जवाब
सुप्रीम कोर्ट में आज नीट मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि कोर्ट के आठ जुलाई के आदेश के जवाब में केद्र और एनटीए ने अपने जवाब दाखिल कर दिए हैं लेकिन कुछ याचिकाकर्ताओँ को दाखिल किए गए यह हलफनामे नहीं मिल सके हैं। अब मामले पर 18 जुलाई को सुनवाई हो सकेगी।