Sports News: Argentina defeated Colombia to win the Copa America tournament for the second time, Spain’s Carlos champion at Wimbledon
नईदिल्लीलीक्स.. अर्जेंटीना ने दूसरी बार फुटबॉल का कोपा अमेरिका का खिताब जीता। स्पेन के कार्लोस अल्काराज बने विंबलडन चैंपियन।
निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर थीं
अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था। पहले एक्स्ट्रा समय में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं।
मैच के 112 वें मिनट में मिली सफलता
मैच के 112 वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और मेसी की टीम ने 1-0 से खिताब जीत लिया। अर्जेंटीना ने 16वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।
कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराया
दूसरी ओर विंबलडन में स्पेन के युवा कार्लोस अल्काराज ने लगातार दूसरी बार विंबलडन खिताब जीत लिया। अल्काराज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को लगातार सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।