आगरालीक्स..रोमांचक मैच मे श्रीलंका दो रन से जीता, दिल जीता अफगानिस्तान।
एशिया कप 2023 का सबसे रोमांचकारी मैच आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 291 रन बनाए। अफगानिस्तान को सुपर-4 मे पहुंचने के लिए 37.1 ओवर मे इस लक्ष्य को हासिल करना था। अफगानिस्तान ने इतनी शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया कि श्रीलंका के गेंदबाज भी हैरान रह गए।
करीब 8 के औसत से खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई करने के लिए लगभग लक्ष्य को हासिल कर ही चुकी थी, लेकिन अहम ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज धनंजय ने अफगानिस्तान के आखिरी दोनों विकेट निकालकर न सिर्फ उनकी एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ा बल्कि उन्हें 2 रन से पराजित भी कर दिया। अफगानिस्तान के शानदार आलराउंडर राशिद खान नॉन स्ट्राइक पर ही खड़े रह गए।