अलीगढ़लीक्स… एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर के प्रकोप के दृष्टिगत संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु अलीगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित लॉकडाउन कार्यवाही हेतु इनफोर्समेन्ट के लिए तहत बैरियर लगाकर अनावश्यक घूमने वालों को चिन्हित कर कोविड-19 की गाइडलाइन के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की गई, जिसके लिए स्वयं एसएसपी अलीगढ़ सड़क पर उतरे।
शहर के इन जगहों पर हुई कार्रवाई
इनफोर्समेंट के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी शहर के मुख्य चौराहे सेन्टर पॉइंट, क्वार्सी चौराहा, दुबे का पडाव, गांधीपार्क चौराहा, रसलगंज चौराहा, सूतमील चौराहा, बौनेर तिराहा, छर्रा अड्डा तथा देहात क्षेत्र में भी बड़े-बड़े बैरियर लगाकर प्रभावी इनफोर्समेंट किया गया।