आगरालीक्स.. आगरा के एसएसपी अमित पाठक साईकिल से कैलाश मंदिर पहुंच गए, 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर कैलाश मंदिर पहुंचे एसएसपी ने रास्ते में मेले की व्यवस्थाएं देखी। वहां पहुंचने के बाद भोलेनाथ के दर्शन किए और लबालब यमुना को निहारा।
तीसरे सोमवार को आगरा में कैलाश मंदिर मेले का आयोजन किया गया, यहां बडी संख्या में श्रदृधालु पहुंचते हैं, इसके लिए गुरु द्वारा गुरु के ताल से भगवती ढाबे तक यातायात बंद कर दिया गया था। सुबह 10 बजे एसएसपी अपने आवास से साईकिल से कैलाश मंदिर के लिए निकले, रास्ते में उन्होंने पुलिस सुरक्षा के इंतजाम देखे, करीब 10 किलोमीटर साईकिल चलाने के बाद एसएसपी कैलाश मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन किए।

सात अगस्त को ईंट मंडी में छापा
7 अगस्त 2018 को आगरा में साइकिल से निकले एसएसपी अमित पाठक नजारा देख दंग रह गए, एसएसपी ने पुलिस फोर्स को बुलाकर छापा मारा और रोड पर अवैध रूप से चल रही ईंट मंडी के खिलाफ कार्रवाई की। 20 से अधिक ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लिए हैं।
आगरा के एसएसपी अमित पाठक सुबह सुबह साइकिल से निकलते हैं, वे मंगलवार को साइकिल चलाते हुए फतेहाबाद रोड पर पहुंच गए। फतेहाबाद रोड पर ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खडी हुई थी, सडक पर निकलने की जगह नहीं थी, सुबह स्कूल की बस से लेकर स्थानीय लोगों को भी जाने की जल्दी होती है। ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जाम के हालात रहते हैं। इस पर एसएसपी अमित पाठक ने थाने का फोर्स बुला लिया।
29 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
एसएसपी अमित पाठक के छापे की जानकारी होते ही पुलिस फोर्स पहुंच गया, जांच में सामने आया है कि रोड पर अवैध रूप से ईंट मंडी लगाई जा रही थी, पुलिस को देख ट्रैक्टर ट्रॉली चालक भाग खडे हुए। पुलिस ने 29 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर के बाहरी हिस्सों में चल रही अवैध ईंट मंडी
शहर के बाहरी हिस्से में अवैध ईंट की मंडी चल रही हैं, फतेहाबाद रोड की तरह से ही यमुना पार में टेढी बगिया, सिकंदरा में पेट्रोल पंप के पास ईंट की मंडी लगती है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ईंट की जल्द बिक्री के लिए सडक पर खडे हो जाते हैं, इससे राहगीरों को परेशानी होती है।
ईंट मंडी से हो रहे हादसे
अवैध रुप से रोड पर चल रहीं ईंट मंडी से हादसे हो रहे हैं, टेढी बगिया पर हादसों का एक बडा कारण रोड पर चल रही ईंट मंडी है।