आगरालीक्स… आगरा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि लोकसभा में प्रत्याशी कोई भी हो, जीत भाजपा की होनी चाहिए। उनका यह बयान लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है। सूरसदन में आयोजित सहकारिता अभिनंदन समारोह में न निर्वाचित सहकारिता के सदस्यों को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह ने सम्मानित किया।
सोमवार को सूरसदन में आयोजित समारोह में सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह ने कहा कि सहकारिता किसानों की रीढ है, जिला सहकारी बैंक के पूर्ण उत्थान के लिए काम किया जाएगा। बाह से विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा, पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वोट करना है, जिले में भाजपा से कोई भी प्रत्याशी चुनाव लडे, जीत भाजपा की होनी चाहिए। मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा के विधायक सहित मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा मौजूद रहे।