SSP assure IMA agra: Action will be taken on culprit# agranews
आगरालीक्स…(वीडियो) आगरा में मारपीट पर बोले डाॅक्टर्स-24 घंटे में हो कार्रवाई, एसएसपी ने दिया ऐसा जवाब…आक्रोशित डाॅक्टर्स मुस्कुराने लगे…
उपाध्याय हाॅस्पिटल में बच्ची की मौत के बाद डाॅक्टर रजनीश मिश्रा और डाॅक्टर दीपक शर्मा के साथ मारपीट के बाद डाॅक्टरों में आक्रोश है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी आज डाॅक्टरों के साथ हुई मारपीट को लेकर आक्रोश जताया. इसके लिए लोहामंडी के तोता का ताल स्थित आईएमए हाॅल में डाॅक्टरों की एक मीटिंग भी हुई और घटना पर रोष व्यक्त किया गया. यहां पर मीटिंग करने के बाद सभी डाॅक्टर एसएसपी कैम्प कार्यालय पहुंचे और घटना के संबंध में एसएसपी से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एसएसपी ने कहा-होगी कार्रवाई
एसएसपी बबलू कुमार ने डाॅक्टरों से कहा कि मेरे डेढ़ साल के कार्यकाल में इस तरह की ये पहली घटना है. आप लोगों ने कोरोनाकाल में योद्धा बनकर बखूबी साथ दिया है और आपके पेशे को इस तरह का आक्रोश शोभा नहीं देता. पुलिस आपके साथ है और यकीन मानिए आरोपियों के खिलाफ जरूर और जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस पर डाॅक्टरों ने कहा कि कब तक कार्रवाई की जाएगी तो एसएसपी ने कहा कि आप बताइए कब तक कार्रवाई होगी. इस पर डाॅक्टरों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों पर एक्शन लिया जाए.
एसएसपी के जवाब पर आक्रोशित डाॅक्टर मुस्कुराए
24 घंटे के अंदर आरोपियों पर एक्शन लेने की बात पर एसएसपी ने कहा कि मैं कल आपके पास एक पेशेंट भेजूंगा, आपको 24 घंटे के अंदर उसे ठीक करना होगा. इस पर वहां मौजूद सभी डाॅक्टर्स जो आक्रोशित थे वो मुस्कुरा उठे. हालांकि एसएसपी ने कहा कि आप चिंता न कीजिए आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए भी काम किया जाएगा.