Thursday , 20 March 2025
Home बिगलीक्स SSP Line Hajir SO Hariparvat & SO MM Gate, 6 SO transfered
बिगलीक्स

SSP Line Hajir SO Hariparvat & SO MM Gate, 6 SO transfered

preetinder
आगरालीक्स….
आगरा में हरीपर्वत क्षेत्र में अवनीश ग्रोवर और उनकी पत्नी की हत्या और उसके बाद ज्वैलर धन कुमार जैन को गोली मारने के मामले में एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कार्रवाई की है। उन्होंने एसओ हरीपर्वत शैलेष कुमार सिंह और एसओ एमएम गेट वहीद अहमद को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

 

कान्सेप्ट फोटो 

थाना सदर के एसओ अनुज मलिक को थाना एमएम गेट भेजा गया है और थाना एत्माउदृदौला के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान को इंस्पेक्टर हरीपर्वत बनाया गया है। वहीं, एसओ छत्ता सुनील कुमार सिंह को एत्माउदृदौला और पीआरओ शैलेंद्र सिंह एसओ छत्ता बनाए गए हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को कार्य प्रणाली में बदलाव की हिदायत दी है।

बढते अपराध, खुलासे में फेल पुलसिंग

14 नवंबर की रात को खंदारी के पॉश इलाके में लेदर कारोबारी अवनीश ग्रोवर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। उनकी गाडी घर के बाहर खडी रही थी और पार्किंग लाइट जल रही थी, इसके बाद भी गश्त करने वाली पुलिस की नजर नहीं पडी, यह मामला अभी खुला नहीं है।
22 नवंबर को श्री सराफा एसोसिएशन के महामंत्री धन कुमार जैन को उनके घर के बाहर कार से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। उनके साथ सरकारी और निजी गनर भी थे, इसके बाद भी बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
jailखुलासे पर भी उठे सवाल
धन कुमार जैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और योगेश गौतम और प्रमोद को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के इस खुलासे पर सवाल उठ रहे हैं। मेडिको लीगल रिपोर्ट में गोली 12 से 24 इंच की दूरी से चली है और सीसीटीवी फुटेज में निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा 15 पफुट से अधिक दूरी से गोली चलाई गई है। इसी तरह गोली जांघ और कमर के बीच में लगी है, यह कोई खुद अपने गोली मारे तभी लग सकती है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Manav Sharma Death Case : NBW against wife Nikita & Father in Law#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी से...

बिगलीक्स

Agra News : 88.95 KM long 11 new Agra Metro corridor, Full detail#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में हर जगह से मेट्रो मिलेगी। 88.95...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 200 note found in Copy during UP board evaluation#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12...

बिगलीक्स

Agra News : Hospitals in Basement may be closed#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में बेसमेंट में चल रहे हॉस्पिटल बंद...

error: Content is protected !!