कान्सेप्ट फोटो
थाना सदर के एसओ अनुज मलिक को थाना एमएम गेट भेजा गया है और थाना एत्माउदृदौला के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान को इंस्पेक्टर हरीपर्वत बनाया गया है। वहीं, एसओ छत्ता सुनील कुमार सिंह को एत्माउदृदौला और पीआरओ शैलेंद्र सिंह एसओ छत्ता बनाए गए हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को कार्य प्रणाली में बदलाव की हिदायत दी है।
बढते अपराध, खुलासे में फेल पुलसिंग
14 नवंबर की रात को खंदारी के पॉश इलाके में लेदर कारोबारी अवनीश ग्रोवर और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। उनकी गाडी घर के बाहर खडी रही थी और पार्किंग लाइट जल रही थी, इसके बाद भी गश्त करने वाली पुलिस की नजर नहीं पडी, यह मामला अभी खुला नहीं है।
22 नवंबर को श्री सराफा एसोसिएशन के महामंत्री धन कुमार जैन को उनके घर के बाहर कार से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। उनके साथ सरकारी और निजी गनर भी थे, इसके बाद भी बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
खुलासे पर भी उठे सवाल
धन कुमार जैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और योगेश गौतम और प्रमोद को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के इस खुलासे पर सवाल उठ रहे हैं। मेडिको लीगल रिपोर्ट में गोली 12 से 24 इंच की दूरी से चली है और सीसीटीवी फुटेज में निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा 15 पफुट से अधिक दूरी से गोली चलाई गई है। इसी तरह गोली जांघ और कमर के बीच में लगी है, यह कोई खुद अपने गोली मारे तभी लग सकती है।