कमला नगर के ब्रज विहार निवासी इंटीरियल डेकोरेटर संजय अग्रवाल के बेटे अभिषेक उर्फ बिट्टू (14) का अपहरण हो गया है, वह सेंट पीटर्स में नौंवी का छात्र था। पांच जनवरी को घर के पास ही विबग्योर कोचिंग सेंटर साइकिल से जाते समय वह गायब हो गया था। उसके अपहरण का चश्मदीद मिल गया है। साइकिल गेस्ट हाउस की पार्किंग से मिली है। पुलिस के साथ ही परिजन सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक की तलाश में जुटे हुए हैं। रविवार को एक परिजनों के पास फोन आया कि अभिषेक ताजमहल पर है। फोन आते ही पुलिस और परिजन सक्रिय हो गए। कई घंटे तक ताजमहल पर तलाश की, लेकिन अभिषेक नहीं मिला। मायूस होकर पुलिस और परिजनों को लौटना पडा।
Leave a comment