कर्मयोगी स्थित 13 शुभम विहार में इंटीरियर डिजाइनर संजय अग्रवाल रह रहे हैं। उनका इकलौटा बेटा सेंट पीटर्स में नौवीं का छात्र है। मंगलवार शाम 5 30 बजे वह साइकिल से टयूशन पढने के लिए सेंट्रल बैंक पार्क स्थित गौरव शर्मा के यहां गया था। सात बजे तक न लौटने पर परिजनों ने कोचिंग सेंअर पर जाकर पूछा तो पता चला कि अभिषेक टयूशन पढने के लिए आया ही नहीं है। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, सोशल मीडिया पर भी अभिषेक के फोटो के साथ उसके बारे में जानकारी देने की गुहार लगार्इ् है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment