Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Start selling liquor since morning, three accused got caught#agranews
आगरालीक्स(28th August 2021 Agra News)… आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में तड़के चार बजे से ही बिकने लगती है शराब. हिंदू महासभा ने सुबह पकड़वाए तीन आरोपी. पांच पेटी शराब बरामद.
हिंदू महासभा ने पकड़वाए तीन आरोपी
आगरा में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं रुक पा रही है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गढ़ी चांदनी और गौतम नगर में अवैध रूप से शराब बिक रही है। इस पर महासभा के पदाधिकारी शनिवार तड़के तीन बजे पहुंच गए। उन्होंने वहां खोखे पर शराब बिकती देखी। इस पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस पहुंची।
पूरी रात बिकती है शराब
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घर से पांच पेटी शराब बरामद की है। इनमें से एक महिला आरोपी दिव्यांग है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। मुकदमे की कार्रवाई चल रही थी। संजय जाट ने बताया कि गढ़ी चांदनी में खोखे के अंदर शराब के पाउच रखे थे। यहां तड़के से ही शराब बिकना शुरू हो जाती है। पूरी रात शराब बिकती है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की।