आगरालीक्स …आगरा में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3000 करोड का बजट दिया लेकिन यूपी सरकार ने 800 करोड रुपये खर्च नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के नेताओं को लकवा लग गया है, पुलिस लकवाग्रस्त हो गई है। यूपी सरकार ने समाज को खंदित कर दिया है।
मंगलवार को आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल में भाजपा के प्रबुदृध सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा ने कहा कि देश बदल रहा है आगे बढ रहा है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश की छवि बदली है, उन्होंने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि पैसा जितना घूमता है, उतना विकास होता है। इस दौरान डॉ सुनील शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
Leave a comment