आगरालीक्स ..आगरा में कैश लेकर जा रहे हैं तो सोर्स और इनकम के दस्तावेज भी साथ रखें, कारोबारी और कलेक्शन एजेंट से 20 लाख रुपये जब्त किए गए हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है, आयकर विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है।
चुनाव आचार संहिता में सख्ती कर दी गई है, सोमवार को पुलिस ने संजय प्लेस में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने कपडा और दवा करोबारी से 13 लाख से अधिक रुपये पकडे, इनसे पूछताछ की गई, कारोबारियों ने लेनदेन के दस्तावेज दिखाएं हैं। इसके बाद एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट से चार लाख रुपये पकडे गए, यह भी रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था, पुलिस पूछताछ कर रही है।
सात जनवरी रात को पकडे गए थे 11 लाख
चुनाव में प्रत्याशी करोडों रुपये खर्च होते हैं, चुनाव आयोग की सख्ती पर पुलिस ने आगरा के कमला नगर में रात को कारोबारियों से 11 लाख रुपये जब्त किए हैं। व्यापारियों द्वारा कैश से संबंधित कागजात नहीं दिखाए जाने पर रुपये जब्त कर लिए गए। आयकर विभाग को जानकारी दी गई है।
शनिवार रात नौ बजे फ्लाइंग स्क्वैड और न्यू आगरा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने दो स्कूटर को रोका। इनमें कमला नगर के एफ ब्लाक निवासी आटा व्यवसायी पवन कुमार जैन के स्कूटर से 3.30 लाख रुपये बरामद हुए। उनसे रुपयों को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा सके।
स्कूटर की डिकी से निकले 7.63 लाख रुपये
इसके बाद कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी सत्येंद्र पाठक के स्कूटर को चेक किया तो उसकी डिकी में 7.63 लाख रुपये रखे मिले। वह भी रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। इंस्पेक्टर ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया गया है। व्यापारियों से कागजात दिखाने के लिए बोला गया है। रविवार को आयकर विभाग की टीम को बुलाकर दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। अगर, व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। रकम में दो हजार और 500 रुपये के नए नोट शामिल हैं। व्यापारियों से यह भी पूछा जा सकता है कि नए नोट कहां से आए।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment