Alert: Cyber crimes are happening due to digital wedding invitations…#agranews
State’s first spine unit opened in DV Sharma Bone Hospital…#agranews
आगरालीक्स…(29 November 2021 Agra News) आगरा में अब रीड की हड्डी के मरीजों का हो सकेगा सस्ता इलाज. शहर के डीवी शर्मा बोन हॉस्पिटल में खुली प्रदेश की पहली स्पाइनल यूनिट. मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन
प्रदेश की पहली स्पाइनल यूनिट
आगरा के डीवी शर्मा बोन हॉस्पिटल में प्रदेश की प्रथम स्पाइनल यूनिट का उद्घाटन सोमवार को हुआ . इसके उद्घाटन के साथ ही आगरा में अब रीड की हड्डी के मरीजों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें दूसरे राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. यहां पर सस्ता इलाज उपलब्ध होगा. सोमवार को इस यूनिट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने किया. बोन हॉस्पिटल में खुली इस यूनिट में जर्मनी से आयातित मशीनें व उपकरण हैं. जेपी हॉस्पिटल नोएडा के स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शर्मा सप्ताह में 2 दिन रविवार को अपनी सेवाएं देंगे.
बिना चीरे के कर दिए जाते हैं आपरेशन
डॉ. शर्मा ने बताया कि जर्मनी से आयातित एंडोस्कोप से ज्यादातर मरीजों में बिना चीरे के व बिना टांके के बेहोश किए बिना ऑपरेशन कर दिए जाते हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रभु नारायण सिंह ने प्रमुख सचिव को बताया कि डॉ शर्मा ने कोरोना में भी प्रदेश के ही नहीं अन्य दूर के प्रदेशों की हड्डी का इलाज किया था. स्पाइन विशेषज्ञ डॉ देवाशीष शर्मा ने बताया कि वह लगभग 20 देशों के रीड की हड्डी के मरीजों का इलाज कर चुके हैं.
ये लोग रहे उपस्थित
वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डीबी शर्मा ने मुख्य सचिव का स्वागत किया. इस अवसर पर अपोलो देहली से आये ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ दिव्य दिव्य प्रकाश शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राशि शर्मा. ऑर्थोडॉन्टिस्ट प्रोफेसर पूजा शर्मा. अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव शर्मा. आईएमए अध्यक्ष डॉ राजीव उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मुख्य सचिव की धर्मपत्नी अर्चना तिवारी का स्वागत डॉक्टर कमलेश शर्मा ने किया. उन्होंने आगरा में एक बड़ा नेत्र चिकित्सालय बनाने के बारे में भी चर्चा की. इस अवसर पर नेकराम, मनोज शर्मा, विनोद, सलीम, डॉक्टर पंकज अग्रवाल भी उपस्थित रहे. धन्यवाद डॉ अमित शर्मा रामखिलाड़ी शर्मा नी दिया.