Stock market created history, Sensex crossed 70 thousand for the first time, Nifty also all time high
नईदिल्लीलीक्स… सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में ही शेयर बाजार ने रचा इतिहास। सेंसेक्स पहली बार 70 हजार के पार। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई।
बाजार खुलने के बाद ही सेंसेक्स ने लगाई छलांग
भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन आज नए रिकॉर्ड को छुआ। बाजार खुलने के तत्काल बाद ही सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल 70,048 को छू गया। दूसरी ओर निफ्टी-50 ने भी रिकॉर्ड स्तर पर जाकर 21,019 के लेवल को छू लिया है।
निफ्टी में भी आई तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कोराबार में 0.054 फीसदी की तेजी के साथ 20,980.80 पर कारोबार कर रहा था, जो कुछ ही समय के बाद 21000 के स्तर को छू गया।
घरेलू शेयर बाजार में चल रहा है तेजी का दौर
घरेलू शेयर बाजार में बीते कई दिनों से तेजी का दौर है। इस बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.37 पर पहुंच गया। आज सुबह सेंसेक्स 122.67 अंकों (0.18 फीसदी) की तेजी के साथ पर और निफ्टी 32.35 अंकों (0.15 फीसदी) की तेजी के साथ 21,001.75 के लेवल पर पहुंच गया।