निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस रात 7.20 पर अझई स्टेशन के पास पहुंची। इसी बीच जीआरपी को ट्रैक पर पत्थर पड़े होने की सूचना मिली। इससे रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। ट्रेन को अझई स्टेशन पर रोक दिया गया। रेस्क्यू टीम ने अझई और मथुरा के बीच में पेट्रोलिंग की। यहां ट्रैक पर काफी पत्थर पड़े हुए थे। इनको हटाने के बाद ट्रैक को चेक किया गया। इस दौरान आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। अझई और मथुरा के बीच में ट्रैक क्लीयर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Leave a comment