Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Strange rescue operation in Hathras: Digging with four JCB and Poklane to save the lamb trapped in the borewell
हाथरसलीक्स…हाथरस में 11 दिन से बोरवेल में फंसे मेमने को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन। जेसीबी व पोकलेन से खुदाई। आज शाम तक निकाल सकेंगे।
11 दिन पहले बोरवेल में गिरा था मेमना
हाथरस में मुरसान रोड पर कलक्ट्रेट के पास एक निर्माणाधीन भवन के बोरवेल में गत 28 नवंबर को एक बकरी का बच्चा (मेमना) गिर गया। इसकी जानकारी कुछ लोगों को हुई तो उसे बचाने के प्रयास किए गए। लेकिन सफलता नही मिली।
35 फीट गहरे बोरवेल में भेज रहे चारा-पानी
स्थानीय लोग 35 फीट गहरे बोरवेल में मेमने को बचाने के लिए रस्सी के सहारे चारा और पानी भेज रहे हैं, जिससे मेमना अभी जिंदा है। मोबाइल फोन रस्सी से डालकर उसके फोटो भी लिए जा रहे हैं।
बचाने को ली पुलिस-प्रशासन की मदद
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि स्वयं के प्रयास असफल होने पर पुलिस को सूचना दिए जाने पर प्रशासन व वन विभाग के सहयोग से चार जेसीबी मशीन और एक पोकलेन मशीन से खुदाई शुरू कर दी गई है। शनिवार की दोपहर तक 20 फीट तक खुदाई हो चुकी है और मेमने को आज शाम तक बचा लिए जाने की संभावना है।