आगरालीक्स... आगरा में जी-20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों की तैयारी अभी से शुरू। दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में है अलर्ट।
अतिथियों के लिए रहेंगे त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध
आगरा में जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के साथ सुरक्षा के भी त्रिस्तरीय इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद प्रदेश में अलर्ट घोषित किए जाने के बाद आगरा में भी सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं।
गणतंत्र दिवस के लिए जारी किया है अलर्ट
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/01/bux.jpg)
प्रदेश में गणतंत्र दिवस से पूर्व जारी अलर्ट में अयोध्या, मथुरा और काशी समेत अन्य सभी प्रमुख व संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता के कड़े निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी से पूर्व सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पीएसी तैनात किए जाने का भी निर्देश है।
होटल, लॉज व धर्मशालाओँ में चेकिंग बढ़ेगी
गणतंत्र दिवस को देखते हुए होटल, धर्मशाला व लाज में चेकिंग बढ़ाने के साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। विशेषकर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही उससे पूछताछ कर उससे जुड़ा पूरा ब्योरा दर्ज किए जाने को कहा गया है।
गणतंत्र दिवस के आयोजन में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम
खुफिया तंत्र को भी अतिरिक्त सक्रियता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के निर्देश हैं।