
दोपहर में लोहामंडी जटपुरा निवासी अरबाज, इमरान बीएससी में प्रवेश के लिए सेंट जोंस कॉलेज में आए थे। कॉलेज के गेट पर साइकिल स्टैंड के कर्मचारी ने उन्हें रोक लिया, इस पर वे भड़क गए और कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। इसे देख वहां बैठे लोहामंडी निवासी आफताब और उसके साथी आ गए। कर्मचारी के साथ मारपीट करने का विरोध करने पर दोनों गुट भिड़ गए। कॉलेज के गेट पर मारपीट होने पर शिक्षक भी पहुंच गए। मगर तब तक दोनों गुट भाग खड़े हुए। लोहामंडी जटपुरा निवासी अरबाज और इमरान ने आफताब पर मारपीट और कनपटी पर तमंचा रखने के आरोप लगाते हुए थाना लोहामंडी में तहरीर दी है। प्राचार्य डॉ. पीटर जोजफ ने बताया कि घटना कॉलेज परिसर से बाहर की है और दोनों गुट कॉलेज के छात्र नहीं है।
Leave a comment