कान्सेप्ट फोटो
इस मामले में बच्चों के परिजनों ने सोशल मीडिया पर स्कूल में मची भगदड की घटना को शेयर किया है। जबकि स्कूल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
सेंट एंथनीज स्कूल में 19 और 20 नवंबर को वार्षिकोत्सव है, इसके लिए बुधवार को कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को स्कूल में रोक लिया था और उनके
परिजनों को रात 8. 30 बजे बुलाया गया था। परिजन स्कूल के गेट पर पहुंचे तो बच्चों की चीख पुकार सुनकर होश उड गए। इस पर परिजनों ने भी स्कूल के गेट की तरफ दौड लगा दी, सीढियों पर एक के ऊपर एक बच्चे गिरे हुए थे। कुछ बच्चों को चोट भी आ गर्इ्, परिजन उन्हें लेकर नजदीकी चिकित्सकों के पास पहुंचे।
सीढियों की लाइट थी बंद
स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की रिहर्सल प्रथम मंजिल पर चल रही थी, जबकि सीनियर बच्चे नीचे प्रैक्टिस कर रहे थे। सीढियों पर लाइट नहीं जल रही थी, रिहर्सल के बाद बच्चे जैसे सी बाहर निकले अंधेरे में एक दूसरे के ऊपर गिर गए।
Leave a comment