400 people fall ill after eating Rasmalai at wedding function…#mathuranews
Summer Vacation: These tourist places of Uttarakhand and Himachal are becoming the first choice of the people of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के लोगों की पहली पसंद बन रहे उत्तरखंड और हिमाचल ये दर्शनीय स्थल. गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के बन रहे प्लान…
स्कूलों में समर वैकेशन शुरू हो गए हैं. ऐसे में गर्मियों की इन लगभग 40 दिन की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए लोग अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं. बहुत से लोगों ने तो मार्च में ही घूमने का प्लान बना लिया था और अब वे अपने उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब वो परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाएंगे.
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. घर—घर में बच्चों से लेकर बड़े तक अच्छी और ठंडी जगहों पर घूमने की बोल रहे हैं. वैसे आगरा के लोगों की पसंद इस बार भी उत्तराखंड और हिमाचल के ही दर्शनीय स्थल सबसे ज्यादा हैं. हालांकि बहुत से लोग जम्मू कश्मीर और दार्जिलिंग की तरफ भी रुख कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ही जा रहे हैं.
यहां घूमने की सबसे ज्यादा डिमांड
आगरा की टूरिस्ट कंपनियों की मानें तो सबसे ज्यादा डिमांड उत्तराखंड और हिमाचल के दर्शनीय स्थलों की है. इनमें उत्तराखंड से नैनीताल, मंसूरी, रानीखेत, रिषीकेश हैुं तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मनाली, शिमला, धर्मशाला, स्पीति वैले, कसौली, डलहौजी, रोहतांग, कुफरी आदि हैं. वहीं जम्मू कश्मीर में लोग सोनमार्ग, श्रीनगर, पहलगाम, पटनीटॉप और वैष्णो देवी की ओर रुख कर रहे हैं.