Sun is entering Capricorn on Makar Sankranti, auspicious yoga for four zodiac signs…#agranews
आगरालीक्स…मकर संक्रांति पर सूर्य देव कर रहे हैं मकर राशि में प्रवेश. इन चार राशियों को कॅरियर, पारिवारिक जीवन, व्यापार में होगा लाभ…जानिए कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां
मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिनके लिए ग्रहों का यह प्रवेश भाग्यशाली होता है. मकर संक्रांति को सूर्य ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं.इसके कारण इन राशियों का होगा भाग्योदय
वृष राशि
सूर्य के गोचर से वृष राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में इन्हें विशेष लाभ मिलेगा. इस अवधि में आमदनी बढ़ेगी और लंबे समय से लंबित किसी मामले में जीत होगी. पार्टनर की सलाह पर इस समय काम करेंगे तो आपको लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और किसी विदेशी कंपनी के साथ अनुबंध करिना चाह रहे हैं तो यह काफी अच्छा होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी सूर्य का यह गोचर काफी लाभदायक है. कार्यस्थल पर अच्छा माहौल मिलेगा. लोग आपके काम और मेहनत की सराहना करेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. वैवाहिक संबंधों में सुधार आएगा और आपकी लव लाइफ भी पहले से बेहतर होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का यह गोचर काफी शुभ रहने वाला है. आपको अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक मामलों में यह गोचर आपके लिए बेहद शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. इस अवधि में आपको नौकरी का कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार में लंबे समय से रुका हुआ भुगतान मिल सकता है. जो लोग सिंगल हैं उन्हें इस समय पार्टनर मिल सकता है.
मकर राशि
इस राशि के लोगों के लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है. जीवन में यह गोचर सकारात्मकता लाएगा. पुरानी समस्याओं का समाधान होगा. बीमारियों दूर होंगी और तरक्की के रास्ते खुलेंगे. पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं.