Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Sunday became a cool day in Agra: Temperature reached below 7 degree Celsius due to rain…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संडे बना कूल डे. एक ही दिन में बारिश ने मौसम को कर दिया इतना ठंडा, गर्म कपड़े पहने दिखे लोग. 21 मार्च तक मौसम का ये है अलर्ट
आगरा में मौसम का बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. यूं तो आगरा में कई दिनों से हवाएं चलने और बादल छा रहे थे लेकिन रविवार को सुबह घने काले बादलों के साथ हुई बारिश ने मौसम को इतना ठंडा कर दिया कि एक बार फिर से लोगों ने गर्म कपड़े पहन लिए. खासकर बच्चे और बुजुर्ग खुद को हल्के गर्म कपड़े पहनकर ठंडे मौसम से खुद को बचाते दिखे. मौसम विभाग ने तीन दिन पहले से ही आगरा में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था. इससे पहले आगरा के देहात क्षेत्र में ओलावृष्टि और तूफानी हवाएं व आकाशीय बिजली गिरीं लेकिन रविवार को मौसम पूरी तरह से बारिश ने ठंडा कर दिया.
मौसम का यह बदलाव तापमान पर पूरी तरह से दिखाई दिया जो कि काफी कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम यानी 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च तक मौसम में परिवर्तन का यह दौर जारी रहेगा.