आगरालीक्स…एटा में लव मैरिज करने वाली विवाहिता की संदिग्ध मौत. ससुरालियों ने 20 घंटे तक शव को कमरे में बंद रखा..परिजनों का आरोप—हत्या की गई
यूपी के एटा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां लव मैरिज करने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को 20 घंटे तक कमरे में बंद रखा. मायकेवाले पहुंचे तो उन्हें धमकाकर भगा दिया. ससुरालियों द्वारा शव को रात के समय जलाने की योजना था लेकिन मायके वालों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कर दी जिसके बाद रात को 11 बजे पुलिस के पहुंचने के बाद युवती का शव मिल सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये है पूरा मामला
मामला एटा के थाना जसरथपुर थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव का है. यहां प्रवीन कुमार रहता है और इसी गांव की रहने वाली थी सरिता. बताया जाता है कि एक साल पहले दोनों ने लव मैरिज कर लरी थी. मृतकों के परिजनों के अनुसार सरिता की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली शादी तीन साल पहले फिरोजाबाद में हुई थी लेकिन ससुरालियों द्वारा परेशान किया जाने लगा जिसके बाद वह एक महीने मायके में रही. इस दौरान गांव के ही प्रवीन कुमार से उसके प्रेम संबंध हो गए और एक साल पहले दोनों ने मर्जी से शादी कर ली.

शादी के बाद प्रवीन सरिता को लेकर नोएडा चला गया. आरोप है कि प्रवीन ने नोएडा में सरिता को काफी प्रताड़ित किया और वहां उसकी हत्या करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई. नोएडा में उसका करीब 15 दिन इलाज भी चला. बाद में प्रवीन सरिता को मायके छोड़ गया. दोनों के बीच विवाद होने पर वारदात से तीन दिन पहले पंचायत हुई और प्रवीन सरिता को अपने घर ले गया.
बुधवार सुबह सात बजे परिजनों को जानकारी हुई कि रात को सरिता की मौत हो गई है. इस पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. आरोपियों ने पुलिस के साथ साठगांठ कर ली थी. आरोप है कि रात के समय शव को जलाने की योजना थी और इस दौरान उन्होंने सरिता के शव को कमरे में बंद रखा. इधर परिजनों ने थकहारकर इसकी जानकारी सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके दी जिसके बाद रात 11 बजे पुलिस ने पहुंचकर शव को कमरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि युवती की मौत बीमारी से होना बताया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.