मथुरालीक्स….(5 June 2021) तांत्रिक ने महिला को इलाज के लिए रात में बुलाया. झाड़फूंक के नाम पर कर दिया रेप…..
मथुरा के बरसाना का मामला
आगरा मंडल के बरसाना में एक तांत्रिक ने महिला को इलाज के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी तांत्रिक गांव छोड़कर भाग गया है. ग्रामीणों ने उसके एक साथी को अरेस्ट किया है. मामला मथुरा के बरसाना स्थित एक गांव का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव में कुछ दिन पहले एक तांत्रिक अपने एक साथी के साथ आया था. वह यहां आकर गांव में झाड़फूंक करने लगा. गांव के लोग उसके पास इलाज के लिए जाने लगे. ग्रामीणो के अनुसार तांत्रिक का नाम नरेंद्र पुत्र दरब सिंह है जो कि भरतपुर के गावं नगला बंडा का रहने वाला है. उसके साथ दिल्ली का रहने वाला संदीप तोमर भी आया हुआ था.
महिला का किया दुष्कर्म
ग्रामीणों के अनुसार गांव की ही रहने वाली एक महिला को कोई परेशानी थी. इसके लिए वह तांत्रिक के पास गई. तांत्रिक ने उसे इलाज के लिए रात को बुलाया. इस पर महिला रात को तांत्रिक के पास गई. आरोप है कि रात के समय तांत्रिक ने उसे बेसुध कर उसके साथ बलात्कार कर दिया. बलात्कार करने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी उन्होंने इसकी शिकायत थाना पुलिस में की.
महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने उसका एक साथी को पकड़ लिया. भागे तांत्रिक को पकडने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.