आगरालीक्स.. आगरा में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है, लोग पसीने में नहाने लगे हैं। पढे कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में मंगलवार सुबह से ही गर्मी महसूस हो रही है, धूप परेशान कर रही है, लगातार गर्मी बढती जा रही है। इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, आज भी तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
तापमान में होगी बढोत्तरी
मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में लगातार बढोत्तरी होगी। बुधवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढेगा।
आईएमडी का अनुमान
30-Mar 19.0 41.0 Clear sky
31-Mar 18.0 38.0 Clear sky
01-Apr 18.0 37.0 Clear sky
02-Apr 17.0 37.0 Clear sky
03-Apr 18.0 37.0 Sunny Day
04-Apr 18.0 38.0 Sunny Day