आागरालीक्स…जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला. नाम और धर्म पूछ—पूछकर मारी गोली. एक की मौत, 10 से 12 घायल
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. यह हमला पर्यटकों पर हुआ है. हमले में एक की मौत हुई है तो वहीं 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. आतंकी हमले में एक बेहतद ही दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है और वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ—पूछ कर लोगों को गोली मा रहे थे. महिला ने बताया कि मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा हरे थे. इसी बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं कि ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी. वहीं एक महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति को बचा लो…वो वहां पर पड़े हैं. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन मोटरेबल इलाका है.