मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह 4 आतंकियों ने तड़के सुबह करीब 3 बजे के आस-पास एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया था जिनमें से दो आतंकियों को मार गिराया गया है लेकिन अभी भी दो आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। ये दो आतंकी एक ही बिल्डिंग में मौजूद हैं।
इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है।
इससे पहले गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को उनकी गाड़ी समेत अगवा कर लिया गया था। इस मामले में 4 आरोपी बताए जा रहे थे, जो सेना की वर्दी में थे। बताते चलें कि एसपी सलविंदर को छोड़ दिया गया, लेकिन गाड़ी व एसपी के गनमैन और कुक को आतंकी लेकर चले गए। बाद में आतंकियों ने गनमैन को घायल अवस्था में गाड़ी से फेंक दिया था।
वहीं अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि ये आतंकी पाकिस्तान के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए। इस हमले के बाद जम्मू-पठानकोट हाइवे पर गश्त तेज कर दी गई है। यह हमला सुबह 3 से 4 बजे के आस-पास हुआ, इसके बाद इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। हमले के बाद पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पंजाब की सीमा के सभी हाइवे की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है
Leave a comment