मुरैनालीक्स… मुरैना में अंग्रेजों के जमाने का रेलवे नेरोगेज पुल ढहा, 50 फीट नीचे गिरे पांच मजदूर, गंभीर घायल।
नेरोगेज पुल काफी समय हो गया था जर्जर
मुरैना में रेलवे का नेरोगेज पुल अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ था और यह काफी जर्जर हो गया था, जिसके कारण हादसे का अंदेशा बना रहता था। रेलवे ने इस पुल को गिराने के लिए मजदूरों को लगाया था।
पुल को गिराते समय हुआ हादसा
बताया गया है कि मजदूर धीरे-धीरे इस पुल को गिरा रहे थे कि जर्जर हो चुका पुल एक दम भरभरा कर गिर गया, जिससे पांच मजदूर नीचे गिरकर पचास फीट नीचे गिरकर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।