आगरालीक्स…ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने 95वर्ष पुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए किया भव्य श्री गोवर्धन महाराज का निर्माण…
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार के तत्वाधान में श्री गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक श्रीमान गुरुदेव पंडित सोहन लाल शर्मा गुरु एवं अध्यक्ष गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा ने अपने पूर्वजों की 95 वर्षपुरानी परंपरा को जीवित रखते हुए श्री गोवर्धन महाराज का भव्य निर्माण किया जिसे गाय भैंस के शुद्ध गोबर सुंदर आकर्षक पोशाकों आभूषणों एवम रंग बिरंगे गुलालों से प्रभु को सजाया गया।

इसे देखने के लिए शहर के दूर दराज के क्षेत्रों से लोग उपस्थित हुए। इसे बनाने में पंडित सोहनलाल शर्मा गुरु, शशि प्रभा, गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा, भावना शर्मा, प्रभात रंजन, प्रीति शर्मा प्रवेश, मृदुल, आदित्य, इशिका रंजन एवं सुषमा शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया। बाबा के दर्शन के बाद पूजा पाठ हवन यज्ञ एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाबा के दर्शन एवं पूजा पाठ में सुरेश चंद शर्मा अनुराधाशर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ राजीव शर्मा, योगेंद्र कुमार शर्मा, अंजू शर्मा, प्रशांत शर्मा ,प्रियंका, अमित विक्रम, उपमाशर्मा, रोहित वत्स, कंचन वत्स, सागरिका, ईशान बत्स कोमल, अंकित शर्मा, अभिषेक शर्मा, श्वेता शर्मा, लावण्या शर्मा वैभव शर्मा ओजस शर्मा ने दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा( अध्यक्ष) श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250