The condition of the visitor deteriorated due to the crowd gathered in Banke Bihari Temple, after first aid he was sent to the hospital
वृंदावनलीक्स… ठा. बांके बिहारी में भक्तों के सैलाब थम नहीं रहा है। मंदिर में आज उमड़ी भीड़ के दौरान एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी…
गर्मी का प्रकोप और भक्तों का हुजूम
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ थम नहीं रही है। मौसम में बदलाव हो गया है। गर्मी का भी प्रकोप है. आज मंदिर के अंदर और बाहर भक्तों की भीड़ में फंसकर एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई।
दिल्ली निवासी व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया
परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। बीमार व्यक्ति का नाम बीपी शर्मा बताया गया है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है.