आगरालीक्स…आगरा के युवाओं में दिखा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का क्रेज. आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी को किया पसंद. जानिए फिल्म का रिव्यू
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आगरा में भी इस फिल्म का क्रेज देखने को मिला है, खासकर युवा वर्ग को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है. फिल्म का रिव्यू भी शानदार आया है और लोगों ने आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी को काफी सराहा है. आगरा के श्रीटॉकीज में फिल्म देखकर निकले अधिकतर युवाओं को यह फिल्म पसंद आई है.
श्री टॉकीज के संचालक निमित अग्रवाल का कहना है कि फिल्म के रिव्यू शानदार आए हैं. युवाओं को फिल्म भी पसंद आई है. हालांकि पहला दिन उम्मीदों के अनुसार थोड़ा धीमा रहा है लेकिन फिल्म की अच्छी समीक्षा होने पर वीकेंड पर इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और शो भी हाउसफुल रहने की संभावना है.