आगरालीक्स….साल का पहला सूर्यग्रहण कल. जानिए भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं. शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण के सायें में इस राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव….
साल का पहला सूर्यग्रहण कल यानी 29 मार्च शनिवार को पड़ रहा है. ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा परन्तु इसका प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ने वाला है. इस लिए भी ये दिन बहुत ख़ास होने वाला है. क्योंकि संवत् 2081, चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या 29 मार्च 2025 दिन शनिवार भारतीय स्टैंडर्ड समय के अनुसार दिन में स्पर्श 2:30 सेऔर मोक्ष सांय 6:30 तक विदेशों में खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा.
इन देशों में दिखाई देगा सूर्यग्रहण
इस ग्रहण को अमेरिका, कनाडा, पश्चिमी अफ्रीका के शहरों में, सेनेगल, मोरक्को, यूरोप के पुर्तगाल , स्पेन, जर्मनी, आयरलैंड, ब्रिटेन ,नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस ,इटली, पोलैंड, हंगरी ,डेनमार्क ,नीदरलैंड, उत्तरी रूस में देखा जा सकेगा यह ग्रहण भारत में किसी भी स्थान (जगह) से दिखाई नहीं देगा अतः इसके किसी भी प्रकार के सूतक पातक दोष मान्य नहीं होंगे आप किसी के धोखे मे न आये यह ग्रहण भारत में कहीं से भी दिखाई नहीं देगा.
शनि अमावस्या पर राशि परिवर्तन
शनि का मीन राशि में गोचर एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. 29 मार्च 2025 के दिन शनि अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इसी दिन अमावस्या तिथि भी है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को काले रंग से दिखाया जाता है. शनैश्चरी अमावस्या की रात्रि भी काली रात्रि के नाम से जानी जाती है. इस लिए इस दिन होने वाला ये राशि परिवर्तन बहुत ख़ास होने वाला है. इसदिन शनिदेव ढाई वर्ष के लिए कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं.
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी.9756402981,7500048250