Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
The knock of the third wave of Corona!#agranews
आगरालीक्स(12th August 2021 Agra News)… कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक। आगरा समेत यूपी में खुलने जा रहे स्कूल व कॉलेज। उत्तर भारत के कई स्कूलों के बच्चे जद में। आगरा में अभिभावक दहशत में।
नए मामलों से चिंता बढ़ी
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है लेकिन तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। यूपी समेत देश के कई राज्यों में जहां कोरोना पाबंदियां धीरे—धीरे खोली जा रही हैं, वहीं कुछ स्थानों पर नए मामलों की बढ़ती संख्या से चिंता पैदा होने लगी है।
कर्नाटक में ही तीन सौ स्कूली बच्चे संक्रमित
कर्नाटक में कोरोना मामले नियंत्रित होने के बाद स्कूल—कॉलेज खोल दिए गए हैं, लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पिछले करीब एक सप्ताह में तीन सौ से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना वायरस की जकड़ में आ गए हैं। बेंगलुरू प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 0—9 साल तक के 127 और 10—19 साल के करीब 174 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उत्तर भारत में भी बच्चे जद में
कर्नाटक ही नहीं, उत्तर भारत के कई राज्य जिनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा प्रमुख हैं, में भी बच्चे तेजी से कोरोना संक्रमित होने लगे हैं। हिमाचल में 62, पंजाब में 27 और हरियाणा में भी कई बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य सरकारें चिंतित
स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद कई राज्य सरकारें चिंतित हैं। हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने की तैयारी है। पंजाब में भी स्कूलों पर सख्त पाबंदी की तैयारी है।
आगरा में अभिभावक दहशत में
आगरा में कॉलेज सोमवार से खुलने जा रहे हैं, जबकि स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे। इधर, शनिवार की बंदी भी सरकार ने खत्म कर दी है। इसके बाद से ही कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गंभीरता समाप्त हो चुकी है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से डर रहे हैं। जिनके घर में सदस्य पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वे तो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल में बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर पाएंगे।