Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
The Kuldevi Mahalaxmi Rath Yatra of Agra Samaj was welcomed at many places in the city, performed aarti
आगरालीक्स… अग्र समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा का आज भी शहर के कई क्षेत्रों में स्वागत किया गया।
समाज के लोगों में रहा उत्साह
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकाली रथ यात्रा का शुभारंभ जैन स्मृति भवन जयपुर से हुआ विनय अग्रवाल विनोद अग्रवाल मुरारी लाल गोयल संजय अग्रवाल उमेश अग्रवाल संजय सिंघल, सुमन गोयल ने आरती उतारी एवं माल्यार्पण किया।
अग्रवाल संघ प्रताप नगर द्वारा अध्यक्ष पार्षद मुकुल गर्ग के निवास पर आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मानस नगर मारुति स्टेट चौराहा बोदला चौराहा बीएमजी कंपलेक्स पर भी स्वागत किया। वीरेंद्र अग्रवाल केदारनाथ अग्रवाल अजय अग्रवाल, कारगिल चौराहे पर मनीष अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। शास्त्रीपुरम पर एम सिंहल एवं तनुज गर्ग ने स्वागत किया।