Saturday , 22 February 2025
Home टॉप न्यूज़ The last morning of the year wrapped in a sheet of fog in Agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

The last morning of the year wrapped in a sheet of fog in Agra

आगरालीक्स…कोहरे की चादर में लिपटी साल की आखिरी सुबह. ताजमहल भी हुआ गायब..अभी और बढेगी गलन जानिए कैसा रहेगा मौसम

घना कोहरा छाया
साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की सुबह का आगाज घने कोहरे के साथ हुआ. सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया. कोहरा छाने और सर्द हवाएं चलने के कारण सर्दी एकदम तेज हो गयी है. पारा गिर गया है. सर्द हवाओं ने गलन और ठिठुरन बढ़ा दी है. सर्द हवाओं के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. वे ही लोग घरों से निकल रहे हैं जिन्हें अपने कार्यालय या प्रतिष्ठान जाना है या फिर कोई जरूरी काम से निकलना है.
जाते साल की विदाई जबरदस्त सर्दी के बीच हो रही है. साथ ही नए साल का आगाज भी शीतलहर के बीच होने की संभावना है. साल के अंतिम दिन की सुबह हुई तो सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया हुआ था कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे थे. सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे. सड़कों के किनारे या रैन बसेरों में रात बिताने वाले लोग आग जलाकर ताप रहे थे. हालांकि नगर निगम ने गैस के हीटरों का इंतजाम किया है लेकिन वे अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.
चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को दिन भर शीतलहर चलेगी तथा नए साल का पहला दिन भी शहर शीतलहर की चपेट में रहेगा. आज शहर का अधिकतम तापमान दिन में 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जबकि रात में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.
शहर इस समय जबरदस्त शीतलहर की चपेट में हैं. शीतलहर के कारण जनजीवन पर भारी असर पड़ा है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. सर्द हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गयी है. हाथ-पैरों में गलन हो रही है. गलन से बचने के लिए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. गर्म कपड़ों में गलन रुक नहीं रही है. ऐसे में आग पर तापना ही एकमात्र साधन बचा है. लोगों ने घरों, कार्यालयों अ.र प्रतिष्ठानों में हीटर निकाल लिए हैं. सर्दी के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित है. कार्यालयों में उपस्थिति भी कम है. धूप निकली नहीं है इसलिये कर्मचारी हीटरों पर तापते दिखाई दिए. जिनके पास हीटर नहीं हैं वे सर्दी से ठिठुरते नजर आए.
आज पूर्वाह्न 11 बजे शहर का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस समय तक आंशिक रूप से कोहरा छाया हुआ था. जिस तरह कोहरा छट रहा है उससे उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद म.सम साफ हो जायेगा अ.र धूप निकल सकती है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर म.सम पर पड़ रहा है. साथ ही हवा चलने से म.सम अ.र बिगड़ गया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!