Agra News: Nagar Nigam and NHAI launched campaign against encroachment
The price of this water bottle is beyond your imagination
अजबगजबलीक्स…शैंपेन और बीयर ही नहीं इस पानी की बोतल की कीमत है आपकी कल्पना से बाहर. कीमत पढ़ेंगे तो चौंक जाएंगे. ये भी जानिए क्यों है ये इतनी कीमती. इंडिया में इस शख्सियत को पसंद है ये पानी
45 लाख रुपये में 750 एमएल पानी की बोतल
आपने लाखों, करोड़ों रुपये की शैंपेन और बीयर की बोतलों के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक पानी की बोतल की कीमत लाखों में हो सकती है. दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल इतनी महंगी है कि साधारण आदमी उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. इस सबसे महंगे पानी का नाम है ACQUA Di Cristallo Tributo a Modigilani. इसकी एक बोतल की कीमत है 45 लाख रुपये और मजे की बात ये है कि इसमें एक लीटर पानी भी नहीं आता बल्कि केवल 750 मिली पानी ही आता है. ये पानी फ्रांस और फिजी में एक प्राकृतिक स्रोत से आता है.
आखिर क्यों है इतना महंगा
इस पानी की बोतल की कीमत लाखों में होने के जो प्रमुख वजह है वो है इस बोतल का 24 कैरेट ठोस सोने से बना होना. दुनिया की सबसे मशहूर डिजाइनर बोतल कंपनी फर्नांडो अल्तमिरानो ने इसे डिजाइन किया है. जिसमें दुनिया की सबसे महंगी बोतल कॉन्यैक डुडोगन हेरिटेज हेनरी फोर डिजाइन की है. इसके अलावा इस बोतल के पानी का स्वाद भी खास है और ये सामान्य पानी की तुलना में कई गुना ऊर्जा देता है.
नीता अंबानी पीती हैं ये पानी
भारत में अंबानी परिवार की बहू और बिज़नेसवुमेन नीता अंबानी दुनिया के सबसे महंगा इस पानी को पीती हैं.