The rise in the prices of spices worsened the budget of households, cloves, black pepper, coriander also increased
आगरालीक्स… महंगाई का झटके से घर के बजट पर पड़ रहा है असर। मसालों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। जीरे की बात छोड़िये लौंग, मिर्च और धनिया भी महंगा..
दो महीने पहले तक मसालों में था नरमी का रुख
दो महीने पहले जीरे को छोड़कर मसालों के दामों में नरमी थी, लेकिन अब दामों में तेजी बनी हुई है। पहले जीरे ने रफ्तार पकड़ी। अब लौंग, काली मिर्च, इलायची, धनिया, डोंडा इलायची, हित अन्य सामग्रियां महंगी हो गई हैं।
घरों के बजट पर एक हजार रुपये तक का असर
इसका असर घर-घर में दिखने लगा है। गरम मसालों में तेजी आने से हर महीने किराने का बजट 1000 रुपये तक बढ़ गया है।
आवक अच्छी होने पर भी दाम कम नहीं
गंज स्थित मसालों के एक थोक व्यवसायी ने बताया कि मसालों में 30 से 40 प्रतिशत की तेजी आई है। हर वर्ष फसल आने पर मार्च, अप्रैल, मई में आवक अच्छी रहती थी। इस बार आवक अच्छी होने पर भी मसालों के दाम कम नहीं हुए।
जीरे की कीमतों में होली के बाद तेजी आई
जीरे में होली के बाद तेजी आनी शुरू हुई। 240 से 280 रुपये मिलने वाला जीरा पांच अगस्त को 850-1000 रुपये पहुंच गया। सबसे अधिक तीन गुना जीरे की दामों में बढ़ोतरी हुई है। लौंग, इलायची, दालचीनी, काली मिर्च, लाल मिर्च के दामों में भी उछाल आया है।