आगरालीक्स…(3 January 2022 Agra News) आगरा में कोरोना की तीसरी लहर. 24 घंटे के अंदर मिले 33 नये कोरोना पॉजिटिव. कोरोना का लेटेस्ट अपडेट प्रशासन ने जारी किया
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. लगातार दूसरे दिन आगरा में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. प्रशासन द्वारा इसका ताजा अपडेट जारी किया गया जिसके अनुसार आगरा में पिछले 24 घन्टे में 2737 सैम्पल के सापेक्ष 33 नए मरीज चिन्हित हुए हैं. आगरा में कुल 90 कोरोना मरीज हो गए हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25866 #Covid19 मरीजों की जांच हुई है जिसमें से 25317 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना के जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं, उसने चिंताएं फिर से पैदा कर दी हैं.