This is Agra with Metro. Fatehabad Road’s appearance changed in 6 months#agranews
आगरालीक्स…ये है मेट्रो वाला आगरा. 6 महीने में बदल गई फतेहाबाद रोड की सूरत. फोटोज खुद बयां कर रहे मेट्रो के काम की स्पीड…
स्पीड से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो का काम स्पीड में चल रहा है. अभी फिलहाल ताज के पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक के प्रॉयरिटी रूट पर काम चल रहा है. छह महीने पहले ही इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन इन छह महीनों के अंदर मेट्रो के काम की स्पीड इतनी है कि फतेहाबाद रोड की सूरत ही बदल गई है. बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में पहला डबल टी गर्डर बनकर तैयार हो गया है. यह गर्डर अग्रेजी भाषा के अक्षर ‘टी’ के जोड ‘ जैसा दिखता है, इसलिए इसको डबल टी गार्डर कहा जाता है. आगरा मेट्रो में प्रयोग होने वाले डबल टी गर्डर की चौड़ाई 3.7 मीटर व लंबाई 11 मीटर होगी। इसके साथ ही इस गर्डर का वजन लगभग 33 टन होगा.
इतना हो चुका काम पूरा
पर्यटन नगरी आगरा में विश्वस्तरीय मेट्रो निर्माण का काम लगातार जारी है। 6 महीने से भी कम वक्त में यूपी मेट्रो ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ताज ईस्ट गेट स्टेशन से बसई स्टेशन तक की पाइलिंग पूरी कर ली है। अबतक पूरे ऐलिवेटिड कॉरिडोर में 445 पाइल, 57 पाइल कैप व 24 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट में हॉरिजोंटल बीम का निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद को बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर में तीन ऐलिवेटिड व तीन भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। फिलहाल, प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में निर्माण कार्य जारी है। इस भाग को तीन ऐलिवेटिड स्टेशन (ताज ईस्ट गेट- बसई- फतेहाबाद रोड) सहित चार सेक्शन में बांटा गया है जो कि पी4(डेड एंड से ताज ईस्ट गेट), पी3 (ताज इस्ट गेट से बसई), पी2 (बसई से फतेहाबाद रोड), पी1 (फतेहाबाद रोड से रेम्प) हैं। ऐलिवेटिड भाग में कुल 684 पाइल का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 445 पाइल का निर्माण पूरा किया जा चुका है। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से बसई स्टेशन तक पाइलिंग पूरी हो चुकी है। पी4 सेक्शन (डेड एंड) से बसई स्टेशन के बीच 271 सेक्शन में 193 पाइल निर्माण किया गया है। पी4 सेक्शन में 32 पाइल, 8 पाइलकैप व 8 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है।
पहले मेट्रो स्टेशन की पाइलिंग का काम पूरा
वहीं, ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन में ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ ग्रिड में कुल 69 पाइल के निर्माण के साथ ही पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। बी ग्रिड में 6 पीयर पहले ही बनकर तैयार हो गए थे, ऐसे में यहां अब हॉरिजोंटल बीम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेशन के लिए कुल 18 पाइलकैप व 18 पीयर का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 11 पाइलकैप व 7 पीयर का निर्माण किया जा चुका है।
कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का हो रहा पालन
कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में काम की गति को बनाए रखने के लिए यूपी मेट्रो विशेष रणनीति अपना रहा है। काम की अच्छी गति के लिए सबसे अहम पहलू हैं मज़दूर और आगरा मेट्रो परियोजना के अंतर्गत मज़दूरों की सेहत और सहूलियत का पूरा ख़्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।