आगरालीक्स ….आगरा में नोटबंदी के बाद लगी लंबी लाइन के बीच परेशान करने वाली खबर है। बैंकों में शनिवार से तीन दिन की छुटटी है, शुक्रवार के बाद मंगलवार को बैंक खुलेगी। इसके चलते शुक्रवार को बैंकों में भीड रहेगी, कैश निकालने के लिए बैंक और एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी रहेंगी।
शुक्रवार सुबह से ही बैंक के बाहर लोगों की भीड लग गई है। इसके बाद द्वितीय शनिवार की छुटटी है, इसके बाद रविवार है। इस तरह दो दिन बैंक बंद रहेंगे। मगर, सोमवार को भी बैंक नहीं खुलेंगे। सोमवार को बारावफात की छुटटी है। इसके चलते मंगलवार को ही बैंक खुल सकेंगे।
50 अरब रुपये हुए जमा
आगरा में 29 दिनों में 50 अरब रुपये जमा हुए हैं, जबकि बैंकों से लोग 15 अरब रुपये निकाल सके हैं। इस तरह लोगों के बैंकों में 35 अरब रुपये जमा हैं, जिन्हें निकालने के लिए लंबी लाइन लग रही है। इस दौरान दिसंबर की तनख्वाह भी आ गई है, इससे बैंकों के बाहर लाइन लंबी होने लगी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पंकज सक्सेना बताते हैं कि जिले में 40 से अधिक बैंकों की 485 शाखाएं हैं। इनमें 500 और एक हजार के पुराने नोट जमा कराए गए। अब तक पुराने नोटों से करीब पांच हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इन पुराने नोटों को आरबीआई कानपुर भेजा जा रहा है। एक हजार और 500 रुपये के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, ये नोट अभी भी जमा हो रहे हैं, इससे बैंकों में जमा होने वाली धनराशि बढ जाएगी।
बैंक और एटीएम पर उमडनी लगी भीड
बैंकों में रुपये आने के साथ ही कैश मिलने की उम्मीद से लोगों की भीड कम हो रही थी। लेकिन बैंकों से कैश नहीं मिल रहा है और एटीएम खाली पडे हैं। इसके चलते बैंक और एटीएम के बाहर भीड उमडने लगी है। इससे बवाल भी हो रहा है।
कैश न मिलने से बवाल
जगनेर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में आठ दिन से कैश नहीं मिल रहा है। बुधवार को लोगों ने गेट बंद कर बैंक मैनेजर राजीव वर्मा को अंदर नहीं जाने दिया। उनसे मांग की कि कैश देने पर ही अंदर जाने देंगे। मैनेजर ने कहा कि कम कैश होने की वजह से दो-दो हजार रुपये ही बांटे जाएंगे। दोपहर 12 बजे सीओ खेरागढ़ अनुराग सिंह पहुंच गए, उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने लाठियां चलाकर हटाने का प्रयास किया। इस पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। 15 मिनट तक बवाल हुआ। थाना सैंया के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के चेहरे पर पत्थर लगा। सिपाही चंद्रप्रकाश के कंधे पर पत्थर लगा। थाना जगनेर के सिपाही सत्यप्रकाश और संदीप कुमार भी पत्थर लगने से चोटिल हो गए। एसपीआरए बबीता साहू ने मौके पर पहुंच गईं। बवाल के मामले में बैंक मैनेजर की तहरीर पर सात नामजद, 15 अज्ञात के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा और सात सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment